आज का राशिफल : 07 फरवरी 2025

आज के दिन चंद्रमा समेत अन्य ग्रहों का गोचर कुछ राशियों को देने वाला है अच्छे धन लाभ का मौका. मेष से लेकर मीन राशि तक जानें करियर, हेल्थ, लव राशिफल |
नई आगामी रिपोर्टें
आज के दिन चंद्रमा समेत अन्य ग्रहों का गोचर कुछ राशियों को देने वाला है अच्छे धन लाभ का मौका. मेष से लेकर मीन राशि तक जानें करियर, हेल्थ, लव राशिफल |
मेष राशिफल
दिन की शुरुआत में आप अपने काम-काज को लेकर एक्टिव नजर आने वाले हैं। घरेलू स्तर पर काम को लेकर आप में अपने कुछ अधूरे कामों को पूरा करने की इच्छा अधिक रहने वाली है। शाम के समय बाहर जाने का समय बनेगा।
करियर - नौकरी में लगे लोगों के लिए समय बेहतर रहने वाला है। इस समय आप अपने दोस्तों के साथ मिलकर कुछ नई चीजों पर काम शुरु करने का मन बना सकते हैं किसी बात को लेकर सहमति बनने में देर लग सकती है लेकिन रिजल्ट बेहतर होंगे।
फाइनेंस - धन के मामले में दिन बेहतर रहने वाला है अपने लिए कमी नहीं रहने वाली है।
लव लाइफ - रिश्तों को लेकर आप का मन ज्यादा उलझन में नहीं रहने वाला है, इस समय पार्टनर आपके लिए हेल्पफुल रहने वाला है।
हेल्थ - सेहत के मामले में आज आपको थोड़ी सतर्कता बरतनी होगी। तनाव से बचें और अपनी दिनचर्या को संतुलित रखें। योग और व्यायाम करने से आपको ऊर्जा मिलेगी।
वृषभ राशिफल
घर- परिवार में स्थिति आपके लिए अनुकूल रहने वाली है। घर के किसी वरिष्ठ सदस्य के साथ कुछ जरुरी काम के लिए बाहर जाना पड़ सकता है। इस समय बैंक इत्यादि के काम करने को लेकर भागदौड़ कर सकते हैं।
करियर - काम को लेकर आप कुछ हड़बड़ी में रह सकते हैं लेकिन दिन के बीतने पर स्थिति फिर सामान्य होगी और पहले की भांति काम करने का समय भी बना रह सकता है। लेखन के क्षेत्र में अच्छे परिणाम मिल पाएंगे।
फाइनेंस - धन के मामले में स्थिति बेहतर रहेगी इस समय कुछ नई चीजें घर की शोभा बढ़ाने के लिए ले सकते हैं।
लव लाइफ - प्रेम के मामले में ये समय अनुकूल रहने वाला है रिश्ते में समझदारी होगी बस अपनी जिद पर कंट्रोल कर लेना बेहतर परिणाम देगा।
हेल्थ - सेहत की स्थिति सामान्य रहने वाली है मानसिक विचारों के चलते कुछ चिंता ही असर डाले अन्यथा अन्य बातें तो आप नियंत्रित कर सकते हैं।
मिथुन राशिफल
इस समय मिले जुले असर आपके सामने होंगे। कुछ मामलों में चीजें आपके अनुसार न हो पाए और दूसरों के अनुसार काम करना परेशानी देगा। इस समय शांति के साथ चीजों को कर लेना आपके लिए बेहतर परिणाम देगा। बच्चों के साथ व्यर्थ की बहस से बचें।
करियर - काम के क्षेत्र में आप अपनी पकड़ को बनाने रखने के लिए परिश्रम में हों तो अच्छा होगा। आनलाइन काम में तेजी का दिन होगा, लीन उत्साप्द को लेकर ग्राहकों की ओर से कुछ शिकायत भी सुनने को मिलेंगी।
फाइनेंस - पैसों के मामले में इस समय आप के पक्ष में बात कमी दिखाई देती है लाभ है लेकिन उसी अनुसार खर्च भी है।
हेल्थ - घर के बड़ों की सेहत को लेकर थोड़ी चिंता परेशान कर सकती है। इस समय आंखों पर असर भी पड़ सकता है।
कर्क राशिफल
आज के दिन घरेलू स्तर पर काम से कुछ राहत दिखाई देती है, बच्चों की ओर से हेल्प मिलने से कई काम आसानी से होते दिखाई देंगे। कुछ काम आपको बाहर की यात्रा भी करवाने वाले हैं जिसके लिए जल्दी से तैयार होना आपको कुछ परेशान भी कर सकता है।
करियर - काम के मामले में इस समय मिटींग्स चलने वाली है और साथ ही कुछ नए काम में शामिल हो सकते हैं। अपने काम के लिए कारोबारी किसी बड़े व्यक्ति से संपर्क साधने की कोशिश में होंगे। कानूनी मामलों के क्षेत्र में दिन बेहतर रहेगा।
फाइनेंस - पैसों के मामले में आज के दिन बच्चों के लिए खरीदारी होने वाली है और इसी में धन अधिक खर्च हो सकता है।
लव लाइफ - रिश्तों में अनुकूलता आपके व्यवहार से प्रभावित होने वाली है इसलिए खुद को सकारात्मक रखें और काम करें।
हेल्थ - सेहत के दृष्टिकोण से स्वास्थ्य बेहतर रहेगा और इस समय भूख अधिक लगने से कुछ ज्यादा भोजन करना अपच दे सकता है।
सिंह राशिफल
छोटे और बड़े सभी तरह के कामों को लेकर आप अधिक सोच विचार में दिखाई देने वाले हैं। अपने फैसलों को लेकर आज के दिन आप का काम कुछ अनुकूल परिणाम देगा। घर के भीतर माहौल अनुकूल होगा और परिवार के साथ बातचीत बनी रहने वाली है।
करियर - काम को लेकर आप अपनी योजनाओं को बेहतर से आगे ले जाने में सक्षम होंगे अपने विरोधियों पर दबाव बनाने में भी सफल रहने वाले हैं। इस समय काम को लेकर लंबी बातचीत चलने वाली है जिसका परिणाम भविष्य के काम को बनाएगा।
फाइनेंस - धन की स्थिति सामान्य रहने वाली है। शेयर मार्केट में अभी स्थिति अधिक निवेश के लिए उपयुक्त नही है।
लव लाइफ - अपने प्रेम संबंधों पर कंट्रोल की प्रवृत्ति के कारण कुछ नोक झोंक अपने साथी के साथ हो सकती है।
हेल्थ - सेहत की स्थिति बेहतर होगी काम की भागदौड़ ही थकान देगी अन्यथा स्थिति अनुकूल है।
कन्या राशिफल
भाग्य का सहयोग कई मामलों में हेल्प कर सकता है। कुछ काम जो नहीं हो पा रहे थे उन्हें किसी की मदद से कर पाना संभव है। घरेलू स्तर पर स्थिति अनुकूल है। पिता के साथ सहयोग रहेगा माता की ओर से भी प्रेम की प्राप्ति होगी।
करियर - काम के लिहाज से आज के दिन काम को लेकर व्यस्तता होगी लेकिन काम अपने सुचारु तरीके से बनते चले जाएंगे। जितना संभव हो उतना अपने काम में फोकस बना कर रखें आपके लिए समय उपलब्धियों को देने वाला होगा।
फाइनेंस - आर्थिक पक्ष के मामले में दिन आपके लिए अच्छा रहेगा, लाभ मिलेंगे।
लव लाइफ - प्रेम की स्थिति आज सौभाग्यदायक होगी अपने मन अनुसार आज अपने साथी से बात पुरी करवा सकते हैं।
हेल्थ - सेहत को लेकर आज के दिन आप को अपनी दिनचर्या में बदलाव से बचना चाहिए।
तुला राशिफल
आज के दिन की स्थिति भी कुछ धीमी शुरुआत की ओर संकेत देती है लेकिन फिर भी काम होते चले जाएंगे। परिवार में कुछ लोगों को लेकर आपके मन में उलझन होगी लेकिन आपसी बातचीत कुछ बेहतर मार्ग भी दिखाने वाली होगी।
करियर - कामकाज में अपने आप को समर्पित बना कर रखें, ख्यालों से अधिक वास्तविकता को लेकर काम करें। अगर कोई काम होने में पैसों के कारण अटकाव है तो अभी उसे टाल देना ही बेहतर होगा।
फाइनेंस - धन के मामले में आप के लिए स्थिति घरेलू खर्चों के अलावा बाहरी कामों में व्यय की अधिकता देती है।
लव लाइफ - रिश्तों को लेकर आप अपने लिए कुछ स्पेशल चाहेंगे लेकिन शायद मन के अनुसार न हो पाए तो उदास होने से अच्छा है खुद के लिए सकारात्मक बनें।
हेल्थ - परिवार के लोगों की हेल्थ पर ध्यान देने के कारण आप खुद के लिए समय न निकाल पाएं।
वृश्चिक राशिफल
आज के दिन आपको परिवार में एक दुसरे का सहयोग मिलेगा लेकिन इस समय आप कुछ मामलों में ज्यादा ही शामिल रहने वाले हैं जिसके चलते आप को बहस में भी पड़ना पड़े इसलिए इस समय समय का आनंद लीजिए और हां में हां मिलाते हुए काम करें सुख-शांति का माहौल रहेगा। किसी प्रियजन से मिलने का अवसर मिल सकता है।
करियर - आज के दिन कुछ नया सीखने का मौका भी मिल सकता है इसलिए इस समय अपने आप को इन बातों के लिए तैयार रखें जिससे काम के स्थान में माहौल अनुकूल बन पाए। दूसरे आपकी मदद कर सकते हैं।
फाइनेंस - पैसों के मामले में आपके लिए स्थिति मजबूत रहेगी, इस समय आपका जीवन साथी कुछ खर्च ज्यादा कर सकता है।
लव लाइफ - प्रेम संबंधों में आप का जोश देख कर आपका साथी भी कुछ उत्साहित रहने वाला है के दूसरे के लिए समर्पण बढ़ेगा।
हेल्थ - अगर बातों को इग्नोर करते हैं तो सेहत भी आपके लिए अनुकूल रहने वाली है।
धनु राशिफल
आज के दिन घर में किसी काम के चलते आप को रोकटोक अधिक देखने को मिल सकती है। इस समय किसी से बहस से बचें और जो कम दिया जाए उसे करें। बच्चों के साथ माता-पिता कहीं बाहर काम के सिलसिले में यात्रा कर सकते हैं।
करियर - आप मेहनत से कुछ जी चुरा सकते हैं आज के दिन काम में मन न लग पाए इस समय कुछ अलग करने का विचार नई चीजों से जोड़ सकता है लेकिन ध्यान रखें दूसरे आप के इस रुख का लाभ न उठाने लगें।
फाइनेंस - आर्थिक मामले आपको परेशानी दे सकते हैं इस समय बचत में आपको मुश्किलें भी रह सकती हैं।
लव लाइफ - प्रेम संबंधों में आप का मन होगा की आप कुछ करें लेकिन शायद अपने पार्टनर से कम सहयोग मिले।
हेल्थ - सेहत का ध्यान रखें, छोटी-मोटी हेल्थ दिक्कत उभर सकती है।
मकर राशिफल
आज के दिन काम के साथ साथ परिवार के लोगों के साथ मस्ती का माहौल भी बनेगा। कोई खुशखबरी मिल सकती है जिसके कारण मन में प्रसन्नता बनी रह सकती है। कुछ पुरानी बातें भी दिल को छू सकती हैं।
करियर - काम के लिए आज के दिन आप ट्रैवलिंग में रह सकते हैं और साथ ही नए लोगों के साथ कुछ जरुरी बातों को शेयर करते हुए नई चीजों की शुरुआत को लेकर उत्साहित भी रहने वाले हैं।
फाइनेंस - आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, छात्रों को कुछ काम की प्राप्ति लाभ दे सकती है।
लव लाइफ - रिश्तों में एक दुसरे के लिए समर्पण की भावना बनी रहने वाली है आपसी बातचीत से दिल की बातें खुलेंगी।
हेल्थ - सेहत अच्छी रहेगी, ध्यान और योग जैसी बातों में शामिल होना अच्छा होगा।
कुंभ राशिफल
आज का दिन अपनों के साथ समय बिताने के लिए अनुकूल रहेगा। किसी सदस्य को आपसे सहायता की जरूरत हो तो उसके लिए आगे बढ़ें। आपका प्रेम और सहयोग रिश्तों को मजबूती देने वाला होगा।
करियर - आपकी मेहनत का फल अब मिलने वाला है, इसलिए खुद को अपडेट बना कर रखें। आज के दिन व्यापार में आपको अचानक से काम के लिए बाहर भी जाना पड़ सकता है।
फाइनेंस - आज आप धन खर्च के मूड में होंगे कुछ चीजों की खरीदारी के लिए आप आगे रह सकते हैं|
लव लाइफ - रिश्तों को लेकर आप दूरी बना सकते हैं लेकिन आपका मन इस दूरी से प्रसन्न नहीं रहे इसलिए की भी फैसला जल्दी से न लें।
हेल्थ - आपकी सेहत ठीक रहेगी, लेकिन मानसिक तनाव से बचने की आवश्यकता होगी।
मीन राशिफल
अपने काम के चलते आज के दिन आप अपने लिए समय कम ही निकाल पाएंगे इस समय बच्चों के साथ बहस हो सकती है वहीं छोटे भाई बहनों के लिए आप कुछ ज्यादा ही सोच विचार में रहने वाले हैं।
करियर - कार्यक्षेत्र में आपको कुछ नए अवसर मिल सकते हैं, जो आपको ग्रोथ के अवसर दे सकते हैं। काम को प्राथमिकता देने की आवश्यकता है लेकिन जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें और सोच-समझकर काम करें।
फाइनेंस - किसी स्रोत से अचानक से लाभ हो सकता है। अगर आप बचत के लिए सोच रहे हैं, तो आज का दिन काम आएगा।
लव लाइफ - आपस में कुछ बातों को लेकर आज नाराजगी हो सकती है लेकिन स्थिति जल्द ही सामान्य भी हो जाएगी।
हेल्थ - लंबे समय तक काम करने से मानसिक थकान हो सकती है, इसलिए कुछ आराम करें और अपनी सेहत का ध्यान रखें।
For more details, Read your Daily Horoscope
किसी को भी सिर्फ नाम के आधार पर ज्योतिषी नहीं माना जा सकता। हर व्यक्ति को जानना चाहिए कि एक अच्छे ज्योतिषी का चुनाव कैसे करें। सबसे अच्छा ज्योतिषी वही होता है जो केवल कर्म सिद्धांत पर रसम रिवाज और उपायों से अधिक विश्वास करता हो। अधिक पढ़ें...
हमारा कार्यालय, एम-22, सैक्टर - 66, नोएडा, उत्तर प्रदेश-201301